राष्ट्रजागरण जगा रही युवाओं में राष्ट्रचेतना : नरेश चंद्र अग्रवाल

in #event10 days ago

1000403564.jpg

झाँसी। हिन्दी साहित्य भारती और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मासिक काव्य साहित्यिक संगोष्ठी "राष्ट्रजागरण" की षष्ठम प्रस्तुति श्री गणेश सत्संग भवन में संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वन्दना, ध्येय गीत वरिष्ठ कवियित्री श्रीमती ब्रजलता मिश्रा ने प्रस्तुत किए।

1000403915.jpg

अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, मोतीमाला पहनाकर किया गया, मुख्य अतिथि नरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रजागरण के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रीय चेतना का संचार हो रहा है, युवा भारतीय संस्कृति और संस्कारों के माध्यम से राष्ट्रसेवा हेतु जागरूक हो रहे हैं। जहां हिन्दी साहित्य भारती हिन्दी साधना के माध्यम से वहीं संस्कार भारती लोक कलाओं के संरक्षण संवर्धन के माध्यम से युवाओं को सतत जागरूक कर रहे हैं। डॉ निहाल चंद्र शिवहरे, डॉ के के साहू, सुन्दर लाल श्रीवास्तव, मंजू खरे, श्वेता शर्मा ने राष्ट्रीय चेतना से सराबोर रचनाओं का पाठ कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

1000403916.jpg

नन्ही बालिका विनायिका मिश्रा ने वन्दे मातरम गीत प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में आमंत्रित कवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सपना बबेले ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। वहीं, कार्यक्रम संयोजक संस्कार भारती विभाग संयोजक एवं हिन्दी साहित्य भारती जिलाध्यक्ष संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने किया और महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुखराम चतुर्वेदी फौजी, सपना बबेले, साकेत सुमन चतुर्वेदी, कैलाश नारायण मालवीय, सुदर्शन शिवहरे, कामिनी बघेल, ऋषि कुशवाहा, हर्षित झा, प्रेम प्रजापति, रवींद्र अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, शरद मिश्रा आदि मौजूद रहे ।