बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी के दाखिले की बढ़ाई जा सकती है अंतिम तिथि

in #education23 days ago

Screenshot_20221003-134758_1DM.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक (यूजी) व परास्नातक (पीजी) के 108 कोर्स की 5500 सीटों में से करीब दो हजार सीट पर अब तक दाखिले नहीं हुए। चूंकि इन सीटों पर दाखिले की अंतिम तिथि 25 अगस्त है, इसलिए इसका बढ़ना तय है। वहीं, आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दाखिले की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाई जाएगी। बीयू परिसर के इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, डॉ एसआर रंगनाथन इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफोर्मेशन साइंस, इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस, इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ अर्थ साइंस, भास्कर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म आदि में 108 विभिन्न कोर्स संचालित हैं, जिनमें 5500 सीटें हैं। इन सीटों पर दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन और दाखिले की प्रक्रिया लगातार चल रही हैं, बावजूद इसके करीब दो हजार सीटें दाखिला नहीं होने की वजह से खाली पड़ी हुई हैं। कुछ कोसों को छोड़ दें तो अधिकांश में 15 से 20 सीटें खाली हैं। इन कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि 25 अगस्त है, ऐसे में सभी सीटों पर दाखिला होना संभव नहीं हैं। वहीं, बीयू के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कैंपस में कोसों में दाखिला की अंतिम तिथि 25 अगस्त हैं, जो चार-पांच दिन के लिए बढ़ाई जाएगी।