निकाय चुनाव की तैयारियां हुई तेज, 9 अप्रैल तक चुनाव की तारीखों की हो सकती घोषणा

in #nagarlast year

Screenshot_20230407_193357_Chrome.jpg

झांसी। उत्तर प्रदेश में होने वाले वाले निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार तेज होती जा रही है। कभी भी आरक्षण की फाइनल सूची जारी हो सकती है। इसके लिए निगर विकास विभाग जोर-शोर से लगा हुआ है। निकाय चुनाव की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो 762 में से 760 नगरीय चुनाव की तारीखों का ऐलान 9 अप्रैल तक किया जा सकता है। आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूचनी पर 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी। गुरुवार तक कुल 832 आपत्तियां प्राप्त हुई। इनमें सबसे अधिक आपत्ति आरक्षण के नियमों को लेकर होना बताया जा रहा है। एक-एक आपत्ति पर गहन अध्ययन कर निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे आगे किसी कानूनी बाधा का सामना न करना पड़े। अधिकारियों ने निकाय चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुरुप आपत्तियों का निस्तारण तेज कर दिया है। शुक्रवार तक सभी आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम अधिसूचना जारी कर दिया जायेगा। इस बार चुनाव तीन चरणों में कराने का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। अनुमान है कि 9 अप्रैल तक अधिसूचना जारी किया जा सकता है क्योंकि राज्य चुनाव आयोग को चुनाव कार्यक्रम जारी करने की तैयारी के संकेत दिए गए हैं।