ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला, जान जोखिम में डालकर जीआरपी के जवान ने बचाई जिंदगी, सीसीटीवी में कैद

in #grp2 years ago

Screenshot_20220811-120612_1DM.jpg

झांसी/महोबा। जाके राखों साइयां, मार सके न कोए। यह कहावत एक बार फिर उस समय सही साबित हो गई। जब बुन्देलखंड के महोबा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढते समय एक महिला गिर गई। इससे पहले कोई अनहोनी होती ड्यूटी कर रहे जीआरपी के जवान ने जान जोखिम में डालकर उस महिला की जिंदगी बचा ली। जिसे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है। यह मामला महोबा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां झांसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 14111 पहुंची। इसके बाद अपने निर्धारित समय पर महोबा रेलवे स्टेशन से अपने गंतत्व की ओर रवाना होने लगी। तभी एक महिला ने भागकर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। लेकिन वह फिसलकर गिर गई और ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच आ गई। उस पर जब वहां ड्यूटी कर रहे जीआरपी के कांस्टेबल नीरज कुमार करवरिया की पड़ी तो उन्होंने जान की परवाह किए बिना भागकर यात्रियों की मदद से महिला को बचा लिया। यह नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे देखा जा सकता है।