महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इस महीने बनकर तैयार हो जाएगा 500 बेड का अस्पताल

in #maharani6 months ago

Screenshot_20231223_004956_Gallery.jpg

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल के फर्नीचर और उपकरण की खरीद के लिए कॉलेज प्रशासन ने शासन से बजट की भी मांग की है। अस्पताल शुरू होने के बाद कॉलेज में बेड का टोटा भी दूर हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज में करीब दस साल पहले 500 बेड का अस्पताल बनना शुरू हुआ था। तब अस्पताल के निर्माण का बजट 1.37 अरब रुपये था। बाद में अस्पताल को पूरी तरह वातानुकूलित करने और किस्त मिलने में देरी होने से बजट रिवाइज होकर 1.74 अरब पहुंच गया। 2016 में बजट न मिलने से काम ठप हो गया। छह सालों से काम पूरी तरह बंद पड़ा था। मगर मई 2023 में शासन ने बजट जारी कर दिया।

20231116_141435.jpg

वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि कार्यदायी संस्था को 500 बेड अस्पताल का काम पूरा करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया था। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। तय समय में ही अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल के संचालन के लिए वाडों में बेड और आईसीयू में मशीनों की जरूरत है। शासन को पत्र लिखकर फर्नीचर और उपकरणों की खरीद के लिए बजट जारी करने की मांग की गई है। बजट आते ही खरीद प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।