रिकैंप योजना के तहत जनपद के ढाई लाख घरों में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

in #smart2 years ago

Screenshot_20221015-152403_Chrome.jpg

झांसी। जनपद के ढाई लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही रिकैंप योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाने के काम तेजी से किया जाएगा। इसके तहत करीब चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए बजट भी पास हो चुका है। इसमें जनपद के नगरीय वितरण खंड प्रथम और द्वितीय के तकरीबन डेढ़ लाख और ग्रामीण क्षेत्र के एक लाख उपभोक्ता शामिल हैं। केंद्र सरकार की रिकैंप योजना के तहत मार्च 2025 तक सभी साधारण मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। उपखंड अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि यह देश की सबसे बड़ी स्मार्ट मीटर परियोजना है। यह काम केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना है। बताया गया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता बिजली खर्च का बेहतर प्रबंध कर सकेंगे। नए स्मार्ट मीटर से लोड मालूम कर उपभोक्ता बिजली की खपत घटा सकते हैं। इसके साथ ही उपभोक्ता को यह भी जानकारी मिलेगी कि किस समय ज्यादा बिजली खर्च होती है। इसके हिसाब से वह बिजली के खर्च को नियंत्रित कर सकता है। बिजली का लोड बढ़ने पर उपभोक्ता गैर जरूरी उपकरण को बंद करके इसे कम कर सकता है। साथ ही उपभोक्ता को बिजली रीडिंग की सही जानकारी भी मिलेगी।