मेडिकल कॉलेज में हड़ताल खत्म होने के बाद ओपीडी में आए 2343 मरीज़, 42 का हुआ ऑपरेशन

in #health23 days ago

Screenshot_20230514_150002_Gallery.jpg

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने के पहले ही दिन आउट डोर पेशेंट यानी (ओपीडी) में 2343 मरीज़ ईलाज़ के लिए आए। वहीं, सुबह पांच बजे से शाम तक करीब 42 रोगियों के ऑपरेशन किए गए।

1000368008.jpg

आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही ओपीडी में रोगियों की लंबी लाइनें लग गईं। भीड़ की वजह से पर्चा बनाने के लिए दो काउंटर खोल दिए गए। दोपहर दो बजे तक 2343 रोगियों के पर्चे बने। मेडिसिन, बाल रोग, सर्जरी और हड्डी रोग विभाग आदि में नौ बजे से लगी रोगियों की लाइनें दोपहर तीन बजे तक लगी रहीं। वहीं, दूसरी तरफ 42 ऑपरेशन हुए। इनमें अधिकांश वह ऑपरेशन थे जो हड़ताल की वजह से स्थगित कर दिए गए थे। चर्म रोग विभाग में 413 रोगी आए हवा में ज्यादा नमी होने की वजह से त्वचा रोगी बढ़ गए हैं। हड़ताल खत्म होने के पहले दिन ही 413 रोगी उपचार कराने आए। इनमें अधिकांश फंगल इंफेक्शन की वजह से दाद-खाज के रोगी रहे।