ज़िला अस्पताल में हर दिन आ रहे हेपेटाइटिस सी के दो मरीज़

in #district6 months ago

Screenshot_20231226_194142_Chrome.jpg

झांसी। झोलाछाप या अप्रशिक्षित लोगों से इलाज के नाम पर बड़ी संख्या में लोग अपने शरीर को हेपेटाइटिस सी बीमारी लगा ले रहे हैं, जो उनके लिए जानलेवा सिद्ध हो रही है। इस बीमारी के चलते कई लोग कैंसर तक के शिकार हो चुके हैं। ज़िला अस्पताल में हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त ऐसे कई मरीज आ रहे हैं, जो अंजाने में बीमारी से घिर गए हैं। ज़िला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नीरज सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस सी एक संक्रामक बीमारी है, जो प्रमुख रूप से लिवर को प्रभावित करती है। हेपेटाइटिस सी नाम का वायरस शरीर में अपना घर बना लेता है और धीरे-धीरे लिवर को नष्ट करता है, जिससे लिवर सिकुड़ जाता है और अपना काम करना बंद कर देता है। कुछ लोगों में यह लिवर के कैंसर तक पहुंच रहा है। ज़िला अस्पताल में प्रतिदिन ऐसे 2 से 3 मरीज आ रहे हैं जो इस वायरस से पीड़ित हैं।