आरटीओ कार्यालय के शिविर में 169 में से सिर्फ 15 ने कराई बसों की फिटनेस जांच

in #rtolast month

Screenshot_20200426-211338_Video Player.jpg

झांसी। महानगर में स्कूली बसों की फिटनेस के लिए रविवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में फिटनेस करने के लिए सिर्फ 15 बस संचालक ही बसों की फिटनेस की जांच कराने पहुंचे। हालांकि दिन भर हुई बारिश भी इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है। 101 स्कूली बसों के साथ ही 68 बसों की फिटनेस समाप्त होने के कारण परिवहन विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही रविवार को परिवहन कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया था। परिवहन विभाग के अफसरों ने बस संचालकों को शिविर की सूचना भी जारी की थी। इसके साथ ही शिविर में फिटनेस कराने वाले बस संचालकों की सुविधा के लिए पूर्व में स्लॉट लेने की अनिवार्यता को खत्म करने के साथ ही कार्यालय के काउंटर पर ही फिटनेस शुल्क जमा करने की व्यवस्था की गई थी लेकिन शिविर में सिर्फ 15 बस संचालक ही बसों की फिटनेस की जांच कराने के लिए पहुंचे। वहीं, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि दिन भर हो रही बारिश की वजह से फिटनेस के लिए बसों की संख्या कम रही है। इसके साथ ही कई बस संचालकों ने पूर्व में ही स्लॉट बुक कर लिया है।