शहर कोतवाली में तैनात विजय कुमार ने इंसानियत का धर्म निभाकर लोगों का जीता दिल

in #mujaffernager2 years ago

![IMG-20220914-WA0132.jpg]IMG-20220914-WA0132.jpg()मुज़फ्फरनगर।कहते हैं इंसानियत का कोई मजहब नहीं होता है, जिंदगी की कीमत वहीं जानता है, जिसने मौत को करीब से देखा है।
कहते हैं कि सेवा की भावना मजहब की दीवार तोड़ देती है उनका मजहब अलग हो सकता है मकसद एक ही इंसानियत को कायम रखना। इंसानियत का कोई मजहब नहीं होता है।जनता की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस में तैनात हैड कॉस्टेबल विजय कुमार इंसानियत का धर्म निभाकर लोगों का दिल भी जीत रहें है।मुज़फ्फरनगर जिले की शहर कोतवाली में तैनात हैड कॉस्टेबल विजय कुमार का ऐसा ही रूप सामने आया है जब विजय कुमार को एक वाट्सएप ग्रुप के द्वारा जानकारी मिली कि किसी महिला को खून की जरूरत हैं जानकारी मिलते ही हैड कॉस्टेबल विजय कुमार ने तुरन्त ही जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचकर उक्त महिला को ब्लड डोनेट किया।हैड कॉस्टेबल विजय कुमार के इस मानवता भरे काम की हर तरफ सराहना और प्रशंसा हो रही है।IMG-20220914-WA0134.jpg