ये है दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस

in #wortheum2 years ago

IMG-20220616-WA0001.jpg

राजधानी दिल्ली में पुलिस की बर्बरता सामने आई है जनता जिनसे सुरक्षा की उम्मीद रखती वही रक्षक अगर अपराधियों जैसी घटना को अंजाम देता है जनता का पतेषां होना लाजमी है ताजा घटना मधुविहार इलाके की है जहाँ का एक cctv वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस की बर्बरता कैद हो गई है cctv में साफ दिखाई दे रहा है कि चेकिंग कर रहे दो पुलिसकर्मी किस तरह दो बाइक सवार को धक्का मारकर गिराते है इतना ही नही बाइक सवार को गिराने के बाद भी उनका दिल नही भरा ओर सड़क पर पड़े बाइक सवार युवकों पर हमला बोल दिया

पीड़ित परिवार के मुताबिक बाइक पर उमंग अपने दोस्त के साथ मंगलवार देर रात मधु विहार से गुजर रहा था जैसे ही वेस्ट विनोद नगर टी पॉइंट पर पहुचा जहाँ पुलिस चेकिंग कर रही थी जहाँ पर कॉन्स्टेबल श्याम सुंदर व नितिन तैनात थे जिन्होंने उमंग को धक्का मारकर गिरा दिया और पीटने लगे पूरा मामला देख पास से गुजर रहे योगेश वर्मा ने देखा जो अस्पताल से वापस लौट रहा था जब उसने इन पुलिस कर्मी को कहा कि तुमने गलत किया है ये सुनत ही पुलिस वाले भड़क उठे और उसकी भी पिटाई की रात भर थाने में टॉर्चर करने के बाद सुबह परिवार को सूचना दी कि आप के भाई ने पुलिस पर हमला किया है जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस ने योगेश को छोड़ने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड भी की परिवार का कहना है कि जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा है अगर वही पुलिस इस तरह की हरकत करती है शर्म है ऐसी दिल्ली पुलिस पर परिवार अब इंसाफ की मांग कर रहा है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाही होनी चाहिए,,,