मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही सीमा के अन्दर पूर्ण कराएं जाए

in #balrampur2 years ago

मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही सीमा के अन्दर पूर्ण कराएं जाए

मतदेय स्थलों के सम्भाजन की कार्यवाही पूर्ण करें अधिकारी- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर होगा

उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिया गया है- निर्देश अपर जिलाधिकारी

मतदेय स्थलों के एकीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये है-एडीएम

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराये जाने के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के सम्भाजन के दौरान एक ही मतदान केन्द्र पर स्थित मतदेय स्थलों के एकीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये है।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकरी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचक आयोग नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करते हुये निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही निश्चित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराएं जाए।