10 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन हुआ खत्म

in #rajasthan2 years ago

नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में नोखा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पिछले लंबे समय से आ रही विद्युत समस्याओं लेकर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा आमरण अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया।
धरना स्थल पर तहसीलदार नरेंद्र बापेड़िया, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने उपस्थित होकर सहमति एवं कार्य क्रियान्वयन पत्र सौंपा व बताया कि धरना स्थल पर जाकर धरनारत अध्यक्ष झंवर से वार्ता कर उनके द्वारा की गई 10 मांगों में से 9 मांगों पर कार्य कर दिया गया है।
पत्र में बताया कि जीओ स्विच का कार्य आरंभ कर दिया गया है तथा 4 में जीओ स्विच लगा दिए गए है। पर्याप्त मात्रा में थ्री फेस मीटर उपलब्ध करवा दिए है। कृषि कनेक्शन जो 31 मार्च 2020 से लंबित है उनमें से 182 कृषि कनेक्शन को 31 अगस्त तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध कर दिए जाएंगे। वार्ड वाईज समस्याओं का निगम की तरफ से सहायक अभियंता वितरण व सहायक राजस्व अधिकारी दीपक कुमार शर्मा तथा नगरपालिका द्वारा नामित वार्ड पार्षद कमेटी गठित कर दी गई है। जो प्रत्येक सप्ताह पर मंगलवार व बुधवार को बैठक कर वार्ड संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण करवा दिया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को 10 सूत्री मांग पत्र प्रशासन और विद्युत​​​​​​​ अधिकारियों को सौंप कर एक दर्जन समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे थे। जिसके बाद जोधपुर विद्युत वितरण निगम हरकत में आया।
ये रहे वार्ता में शामिल
जिसके बाद अधिकारियों ने पालिका नारायण झंवर व उनके समर्थकों ने वार्ता की। वार्ता के दौरान सवाईसिंह चरकड़ा, विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवर, पूर्व पालिका अध्यक्ष सीताराम पंचारिया, बाबूलाल जैन, रामसिंह, घनश्याम बिश्नोई, मनोज डूडी, आशीष प्रताणी, जयकिशन जाट, अंकित तोषनीवाल सहित अनेक पार्षद, जनप्रतिनिधि व समर्थक उपस्थित रहे। 20220806_110306.jpg

Sort:  

Good job

Supar sir