कालू बास श्रीडूंगरगढ़ निवासी इन्द्रचंद सोनी महेश्वरी एवं साथियों की अनूठी पहल।

in #rajasthan2 years ago

श्री डूंगरगढ़ , कालूबास, बोथरा कुए के पास रहने वाले पर्यावरण प्रेमी श्री इन्द्र चन्द सोनी ने बंगाल की धरती, भारत भूटान सीमा पर समुद्र मंथन से उत्पन्न चौदह रत्नों में से एक पारिजात के बारे में जानकारी दी। हिन्दू समाज के दस कर्मठ माननियों को, पारिजात का पोधा और साथ में कार्ड देकर समानित करके एक अनूठी मिसाल पेश की है। माहेश्वरी युवा संगठन जय गांव की शाखा की ओर से 10 वरिष्ठ बुद्धिजीवी समाजसेवी को पारिजात का पौधा वितरण किया गया संयोजक इंदर चंद सोनी महेश्वरी ने बताया कि पारिजात का पौधा समाजसेवी मोतीलाल मूंदड़ा गंगा प्रसाद शर्मा एस डी अग्रवाल गणेश सरावगी मांगीलाल सोनी बंसीलाल लोहिया केशव चंद मूंधड़ा श्याम सुंदर शर्मा भंवरलाल घटाणी राजकुमार बाहेती को दिया गया। इस अवसर पर जयंती मून्धडा़, पूनीत कलाणी, गौपाल कलाणी, यशपाल राठी, महेश सोनी, हरिश सोनी, अंजनी राठी, संजय लाहीया, राकेश मून्धडा़, महावीर राठी आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्ष मोतीलाल मूंधड़ा है। – तोलाराम मारू20220607_210920.jpg