धरने का 34वां दिन; ग्रामीणों में बढ़ाआक्रोश, महापड़ाव की तैयारी*

in #rajasthan2 years ago

बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ के लखासर गांव में किया जा रहा धरना 34 दिन भी जारी रहा। संयुक्त संघर्ष समिति के संयुक्त प्रयासों से दिया जा रहा विरोध धरने में आस पास के सभी गांवों का सहयोग मिल रहा है।क्षेत्र के ही क्षैत्र के युवा नेता डूंगर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि लखासर में धरना दिए लगभग महीना हो गया है लेकिन प्रशासन व स्थानीय प्रशासन जन भावनाओं की कोई कद्र नहीं हे ग्रामीणों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है ऐसे में संयुक्त संघर्ष समिति ने आगामी एक-दो दिनों में महापड़ाव डालकर प्रशासन पर दबाव बनाने की सहमति बनी है। आगो आगामी एक-दो दिनों में महापड़ाव की रूपरेखा तैयार होगी और साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। जब तक मांगे नहीं मान ली जाती धरना दबाव यूहीं जारी रहेगा।
आज धरने में शामिल रहे भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, ईमलाल गोदारा, नानुराम नैण, गौर्धन खिलेरी, मघाराम मेघवाल, खियाराम भुकर, धन्ने सिंह, कुनणा राम शर्मा, सज्जन सिंह आदिIMG-20220827-WA0027.jpg

Sort:  

Good job