IPS थे स्वामीनाथन, एक घटना ने बदल दिया मन और ले आए हरित क्रांति, क्या था वह फॉर्मूला

in #wortheum2 years ago

हरित क्रांति के अगुवा एमएस स्वामीनाथन का जन्म तमिलनाडु के कुम्भकोडम में हुआ. उनके पिता डॉ. एमके सम्बशिवन एक सर्जन थे और चाहते थे बेटा भी डॉक्टर बने, लेकिन एक घटना ने उन्हें खेती-किसानी की ओर मोड़ दिया...
एमएस स्वामीनाथन देश की ऐसी शख्सियतों में शामिल हैं, जो देश में बड़ा बदलाव लेकर आए. दूसरे देशों पर भारत की अनाज निर्भरता को कम कर दिया और हरित क्रांति के अगुवा बने. एक दौर ऐसा था कि जब देश गेहूं के संकट से गुजर रहा था. उनका IPS के लिए चयन हो चुका था, लेकिन एक घटना ने उनके मन को बदल दिया. वह आईपीएस की नौकरी को छोड़ खेती-किसानी की ओर मुड़ गए. उनकी नीतियां किसानों के लिए इतनी फायदेमंद साबित हुईं कि सिर्फ पंजाब में ही पूरे देश का 70 फीसदी गेहूं उगने लगा.
ms-swaminathan-birthday-a-man-who-brought-green-revolution-in-india-know-his-journey.jpg एम एस स्‍वामीनाथन का जन्‍म 7 अगस्‍त, 1925 को तमिलनाडु के कुम्भकोडम में हुआ.