जुआ के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी,जुआ खेल रहे जुआरी हुए फरार।

in #hathras2 years ago

IMG_20220527_101626.jpg

हाथरस जिले की सहपऊ कोतवाली क्षेत्र में जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की है। लेकिन पुलिस को देखते ही जुआ खेलते लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरी पुलिस की गाड़ी देखकर जुआ फड़ से फरार हो गये और मौके पर एक दोनों से पैरों से दिव्यांग व्यक्ति व करीब दस वर्ष का बच्चा मय तास गड्डी के साथ पकड़े गये। जानकारी के अनुसार कस्बा सहपऊ के जंगल मे गुरुवार की दोपहर के समय चौपथी पोखर के किनारे पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरी जुआ खेलने की खबर पुलिस को मुखबिर के द्वारा मिली, तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह मय पुलिस टीम के साथ जैसे ही कच्चे रास्तो के माध्यम से उक्त स्थान पर पुलिस की गाड़ी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुँचते उससे पूर्व ही जुआरियों को आने की भनक लग गयी, तो जुआ खेलते जुआरियों में भगदड़ मच गयी। लेकिन मौके पर प्रीतम सिंह पुत्र बदन सिंह नगला बंजारा थाना सहपऊ दोनों पैरों से दिव्यांग व्यक्ति व करीब दस वर्षीय एक बच्चा मौके पर पकड़ा गया। रास्ता बड़ा ही खराब होने के कारण पुलिस को पहुँचने में काफी देर लगी। फड़ के आस पास खड़े जुआरियों के गुप्तचरों ने पुलिस के आने की सूचना जुआ खेलते व्यक्तियों को दे दी और उनमें भगदड़ मच गयी करीब आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर व कुछ पैदल खेतो में दौड़ लिये लेकिन मौके पर उपरोक्त दिव्यांग एक बच्चा व बाइक पकड़ी गई। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जंगल क्षेत्र में जुआ चल रहा है, इससे पुलिस गई लेकिन जुआरी भागने में सफल रहे।