रोडवेज बस ने खीरे की ढ़केल में मारी टक्कर, बाल बाल बचा युवक।

in #hathras2 years ago

IMG-20220427-WA0006.jpg

हाथरस/सिकंदराराव। पंत चौराहे के निकट अनियंत्रित गति से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की वातानुकूलित बस ने एक खीरों से भरी ढ़केल में टक्कर मार दी। जिससे ढ़केल क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर खीरे बिखर गए। घटना में ढकेल वाला बाल बाल बच गया। मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो ने पीछा कर बस को पकड़ लिया।
बता दें कि सोमवार की दोपहर को पंत चौराहे पर सड़क किनारे ढ़केल पर एक युवक खीरे बेच रहा था। उसी दौरान एटा की ओर से तेज गति से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की वातानुकूलित बस ने ढ़केल में टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाल बाल बच गया। ढ़केल क्षतिग्रस्त हो गई और खीरे सड़क पर बिखर गए। वहीं घटना को अंजाम देकर बस चालक बस को लेकर भाग गया। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। पीड़ित एवं लोगो ने पीछा कर बस को अलीगढ़ रोड़ पर स्थित पशु चिकित्सालय के पास दबोच लिया। इस बीच पीड़ित व बस चालक में विवाद होने लगा। बाद में सम्भ्रांत लोगो ने दोनों के मध्य समझौता करा दिया।