भ्रष्टाचार के आरोप में सीनियर IAS अफसर गिरफ्तार,7 करोड़ के प्रोजेक्ट में ली थी कमीशन।

in #india2 years ago

IAS-अफसर-संजय-पोपली.jpg

सीवरेज बोर्ड में रहते हुए 7 करोड़ के प्रोजेक्ट में 1 फीसदी कमीशन की मांग की थी।

चंडीगढ़। पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है. सीएम भगवंत मान ने करप्शन की शिकायत के लिए नंबर भी जारी किया था. यहां लगातार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जा रही है. अब ताजा मामले में 2008 बैच के सीनियर IAS अफसर संजय पोपली को गिरफ्तार किया गया है. उन पर भ्रष्टाचार का आरोप है. संजय पोपली के साथ ही सीवरेज बोर्ड के एक और अधिकारी संजीव वाट्स (सुपरिटेंडिंग इंजीनियर) की भी गिरफ्तारी हुई है.सीनियर IAS अफसर संजय पोपली पर आरोप है कि उन्होंने सीवरेज बोर्ड में रहते 7.3 करोड़ के प्रोजेक्ट में 1% कमीशन मांगा था. इसकी पहली किश्त दे भी दी गई थी. हालांकि दूसरी किश्त का दबाव डाले जाने पर रिकॉर्डिंग सरकार तक पहुंच गई. जिसके बाद सोमवार देर रात आईएएस ऑफिसर संजय पोपली को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया. पोपली इस वक्त पेंशन डायरेक्टर थे. आज दोनों अधिकारियों को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Sort:  

ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही हो