लालता प्रसाद जैन की पुण्यतिथि पर भागवताचार्य बल्लभ जी महाराज सहित अन्य संगठनो ने किया नमन

in #hathras2 years ago

IMG-20221108-WA0063.jpg

हाथरस। राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में प्रेस क्लब अध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजसेवी स्व0 लालता प्रसाद जैन की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर भागवताचार्य बल्लभाचार्य जी महाराज सहित तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लालता प्रसाद जैन ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि गरीब लोगों की सेवा करने के साथ-साथ वह सही बात के लिए वह डीएम-एसपी से भी भिड जाते थे। उन्होंने यह कभी नही देखा कि इसका अंजाम क्या होगा। उनकी स्मृति में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश चंद आर्य को उनके आवास पर सम्मानित किया गया। वही पर गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें सभी लोगों ने स्व0 लालता प्रसाद जैन द्वारा समाज में दिये गये योगदान की तो चर्चा की है साथ ही पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश चंद आर्य को ईमानदार जनप्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वह एक ऐसे चेयरमैन थे जो हमेशा जनता के बीच रहे। वह प्रतिदिन नगर पालिका में सरकारी कर्मचारी की तरह अपनी ड्यूटी निभाते थे जनता की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण तत्काल कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल था। वह प्रत्येक पीडित व्यक्ति के साथ पैदल ही चल दिया करते थे। जनपद में भाजपा की नींव जमाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। वह तांगे और रिक्शा में बैठकर अकेले प्रचार किया करते थे। भागवताचार्य बल्लभ जी महाराज ने स्व0 लालता प्रसाद जैन की द्वितीय पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि वह आज हमारे बीच नही है लेकिन उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता है। मुझे आगे बढाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही उन्होंने पूरा जीवन साधारण रूप से व्यतीत किया। संत भी दो तरह के होते है एक संत है गुरू शरणानंद जो हेलीकाॅप्टर से चलते है और एक संत पंडित गया प्रसाद थे जिन्होंने अपने जीवन मेें कभी किसी चीज की लालसा नही की। इसी तरह पत्रकारिता में स्व0 लालता प्रसाद जैन का अपने एक अलग नाम रहा है वह चाहते तो वह भी पैसा कमा सकते थे उनके जीवन से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये। राष्ट्रीय कवि संगम जिला संयोजक आशु कवि अनिल बौहरे ने कहा कि पत्रकारिता का जीवन बहुत कठिन है पत्रकारिता की शुरूआत होकर से होती है उन्होंने देखा है कि स्व0 लालता प्रसाद जैन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में तमाम लोगों के लिए संघर्ष किये उनकी कलम गरीब लोगों के हितो के लिए चली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा योगा पंडित ने कहा कि स्व0 लालता प्रसाद जैन उनके पिता तुल्य थे। जिस तरह उनकी चाय की दुकान थी उसी तरह मेरी भी चाय की दुकान रही है। वह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि उनके पास सभी समस्याओं का समाधान था जब भी किसी को कोई परेशानी हुई तो आधी परेशानी तो वह सुनकर ही दूर कर दिया करते थे। वह पूरे जीवन में कभी निराश नही हुए और प्रसन्न होकर जिए वह आस-पास चैपाल लगाकर लोगों के बीच रहते थे। उनकी स्मृति में जैन समाज में पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश चंद आर्य को सम्मानित करने का जो निर्णय लिया है वह निश्चित रूप से सराहनीय है क्योकि जिस तरह रमेश चंद आर्य ने चेयरमैन रहते लोगों की समस्याओं का समाधान किया वही छवि स्व0 लालता प्रसाद जैन के अंदर थी। साहित्यकार विद्यासागर विकल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ संघर्ष किया पत्रकारिता के क्षेत्र में जो योगदान उन्होंने दिया उसको कोई भुला नही सकता है वह सही बात के लिए डीएम-एसपी से भी भिड जाते थे उसका अंजाम क्या होगा यह उन्होंने कभी सोचा नही। साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि वह भले ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे लेकिन उन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ धार्मिक कार्याे में वह विशेष रूचि लेते थे। पिछले कुछ सालो से सभी लोग उन्हें बाबा कहकर सम्बोधित करते थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया ने कई स्मरण साझा करते हुए कहा कि उन्हें वह दिन याद है जब कडाके की ठण्ड के बीच वह रात्रि के समय ही एसपी के आवास पर पहंुच गये थे और जब एसपी को उन्होंने सही स्थिति बतायी तो एसपी ने वही से वायरलेस पर कोतवाली हाथरस इंस्पेक्टर से कहा कि श्याम सुंदर शर्मा का सहयोग लेकर घटना का अनावरण कराये और उस घटना का अनावरण हुआ जो लुटेरे थे वह सामने आ गये थे। स्व0 लालता प्रसाद जैन ने तमाम ऐसे काम किये है जिनको कभी कोई भुला नही सकता है। पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश चंद आर्य ने कहा कि पहली बार उन्हें पत्रकारो ने इस तरह का सम्मान दिया है उन्होंने जिस तरह ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की उसी ईमानदारी के साथ स्व0 लालता प्रसाद जैन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। उन्हीं के पद चिंहो पर उनके पुत्र उमाशंकर जैन चल रहे है। वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन ने उनका फूल माला पहनाकर व गरम शाॅल ओढाने के अलावा प्रतीक चिंह देकर अपने पिता की स्मृति में उन्हें सम्मानित किया था। इसके अलावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अशोक बागला, प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा योगा पंडित, आशु कवि अनिल बौहरे, साहित्यकार विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, राकेश जैन, भाजपा नेता अभिषेक रंजन आर्य, सुनीत आर्य, सुधीर जैन, कमलेश जैन, संजीव जैन भूरा, अनिल जैन गुड्डू, मुकेश जैन एलआईसी, मंडी निरीक्षक उमेश चंद जैन, राजेश जैन, श्वेतांक जैन, पवन जैन, पुलकित जैन, राहुल जैन, उमाकांत कुलश्रेष्ठ बाॅबी, मोनू कुरैशी, आदि ने भी रमेश चंद आर्य को दुपट्टा व माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया था।