सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम और सीओ ने जमाया डेरा

in #hathras2 years ago (edited)

IMG-20220620-WA0023.jpg

सिकंदराराऊ : अग्निवीर योजना को लेकर भले ही कोई बड़ा हादसा स्थानीय स्तर पर न हुआ हो लेकिन फिर भी प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रशासन द्वारा हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी कासगंज थाना प्रभारी विश्वेश्वर सिंह एवं चौकी इंचार्ज आरपीएफ सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह पूरे पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। वहीं सीओ सिकंदरा राव सुरेंद्र सिंह तथा एसडीएम अंकुर वर्मा ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी ।
अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर भी कड़ी चौकसी रही । भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। पूरे समय पुलिस फोर्स के साथ साथ सुरक्षा के मद्देनजर दमकल भी खड़ी रही। पूरे देश में अग्निवीर योजना में भर्ती को लेकर युवाओं द्वारा जिस तरह आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। उसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन हुई बेहद चौकन्ना है। प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन तथा सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। बड़ी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी तथा सीआरपीएफ की तैनाती रही। प्रशासनिक अधिकारी दिन भर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इधर-उधर दौड़ते रहे।

Sort:  

👍👍👍👍