जिलाधिकारी ने श्री दाऊजी जी महाराज मंदिर के मेला परिसर का किया निरीक्षण।

in #hathras2 years ago

IMG-20220519-WA0026.jpg

हाथरस जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंदिर श्री दाऊ जी महाराज के मेला परिसर का निरीक्षण कर परिसर में संचालित गौशाला को स्थानांतरित करने, झाड़ियों को कटवाने, नाले की सफाई, शौचालयों एवं पानी की पाइप लाइन तथा सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं यथा साफ-सफाई, पेयजल, सड़क आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। परिसर की विशेष साफ-सफाई तथा पेयजल हेतु समरसेबिल, पानी की टंकी, स्टैण्ड पोस्ट, हैण्डपम्प आदि का स्थलीय भौतिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक मरम्मत कराने के साथ ही मेला पण्डाल के सामने हो रहे जलभराव की निकासी हेतु सम्बन्धित नाले की साफ-सफाई कराने तथा अस्थायी गौशाला को सीवेज फार्म की भूमि पर स्थल चिन्हित करते हुए स्थानांतरित कराये जाने के निर्देश दिये। जिससे कि मेला अवधि में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा आम जनमानस को न हो। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में पार्किंग स्थल, विभिन्न समुदायों/राजनीतिक दलों के लगने वाले शिविर, दुकानों एवं आने-जाने वाले मार्गों हेतु किये जाने वाले प्रबन्ध के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। जानकारी करने पर मंदिर के पुजारी ने बताया कि मेला परिसर की सीमा से सटे हुए लगभग 400 घर हैं जिनमें कुछ व्यक्तियों द्वारा मेला परिसर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हाथरस को मेला परिसर की भूमि की पैमाईश कराने तथा पिलर लगाने तथा जिन लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं, उनके विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मेला परिसर के दूसरी तरफ का रास्ता खराब होने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। मेला परिसर में बने शौचालय जर्जर अवस्था में मिलने एवं दरवाजे न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शौचालयों की मरम्मत कराते हुए दरवाजे आदि लगाने के निर्देश दिए। शौचालयों में पानी के उचित प्रबन्ध हेतु परिसर पर बनी टंकी एवं पाइप लाईन की जाँच कराते हुए क्षतिग्रस्त पाइप लाईन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।