यूपी के इस स्कूल में कराई जाती है बाल मजदूरी, सोशल मिडिया पर वायरल हुआ विडियो

in #hathras2 years ago

IMG-20220804-WA0038.jpg

हाथरस: सरकार बच्चों को पढ़ाने और उनके स्वास्थ्य का पोषण का रखने के लिए लाखों करोड़ो रुपए पानी की तरह बहा रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और हो रहा है।कुछ अध्यापक सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे हैं। इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में देखने को मिली। यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक नौनिहालों से बाल मजदूरी कराते हुए नजर आ रहे हैं।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के सहपऊ ब्लॉक क्षेत्र के दोहई सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक नौनिहालों से मजदूरी कराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बच्चे छोटे छोटे छात्र छात्राओं से अध्यापक मेज को उठवा कर ग्राम पंचायत भवन से बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो से बालाधिकारों के हनन की बात सामने आई है। अब देखना यह कि जिम्मेदार अधिकारी इस संबध में क्या कार्रवाई करते हैं।
इस मामले में वेसिक शिक्षा अधिकारी सन्दीप सिंह का कहना है कि मामले में जाँच कराई जाएगी ,और जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।