शौचालय निर्माण में मिली गड़बड़ी पर सचिव और तत्कालीन प्रधान तलब।

in #hathras2 years ago

rajexpress_2022-03_ac3c0b85-27bd-4345-9ca9-3e6cd2f03327_1.jpg

हाथरस जिले के ब्लॉक सहपऊ के गांव मानिकपुर में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण डीपीआरओ ने किया। इस निरीक्षण में तमाम खामिया मिलने पर ग्राम पंचायत सचिव व तत्कालीन प्रधान को तलब कर लिया गया है। दोनों को ही नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।
डीपीआरओ सुबोध जोशी ने कुछ दिन पूर्व सहपऊ के गांव मानिकपुर में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया था। इस पर निरीक्षण में डीपीआरओ को तमाम अनियमितताएं मिली थी। इस पर उन्होंने तत्कालीन प्रधान हरिओम चौधरी व ग्राम पंचायत सचिव रूप किशोर गर्ग को तलब किया गया है। बताया गया कि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय अपूर्ण पाया गया। वहीं निर्माण के लिए उस जगह का चयन किया गया, जहां तक पहुंचने का रास्ता तक नहीं था। वहीं भू राजस्व विभाग से इसे लेकर समन्वय स्थापित न किए जाने की बात भी कही गई है। इस निर्माण को लेकर निर्माण की पूरी धनराशि 02 लाख 10 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया गया। इसमें प्रयोग की गई निर्माण सामग्री भी निम्न स्तर की बताई गई है। नोटिस में तीन दिन में स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं।