दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रेक पर मालगाडी की चपेट में आकर रेलवे स्टेशन मास्टर की हुई दर्दनाक मौत

in #hathras2 years ago

Train-Accident.jpg

हाथरस के स्टेशन जलेसर रोड (मानिकपुर) में कार्यरत राजस्थान के करौली निवासी 54 वर्षीय स्टेशन मास्टर मदनलाल मीणा की शुक्रवार की शाम करीब सवा छह बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब स्टेशन मास्टर रेलवे लाइन को पार कर स्टेशन की दूसरी और सामान खरीदने के लिए जा रहे थे।
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी। खबर लिखने तक उनके आने का इंतजार किया जा रहा था।
स्टेशन मास्टर की ट्रेन से कटकर मौत के बाद मौके पर लगी भीड़।
वह हावड़ा से दिल्ली की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मालगाड़ी उनको घसीटते हुए 300 मीटर दूर तक ले गई। मालगाड़ी की चपेट में आने पर उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए। रेलवे कर्मचारी और मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) उनके शव के टुकड़ों को इकट्ठा करने में जुट गई। स्टेशन मास्टर की मौत की सूचना पर रेलवे के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर इतने भावुक हो गए किसी भी बात का सही तरह जवाब भी नहीं दे सके । स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।