शादी समारोह से वापस लौट रहे दंपति का बस में रखा बैग शातिरों ने खंगाल नगदी व स्वर्ण आभूषण किए पार।

in #hathras2 years ago

IMG-20220615-WA0003.jpg

सिकंदराराऊ शादी समारोह से भाग लेकर लौट रही दम्पति का रोडबेज बस रखा बैग शातिरों ने खंगाल दिया । शातिरों ने बैग में रखी नगदी एवं स्वर्ण आभूषण पार कर दिए । शातिर घटना को अंजाम देकर कस्बा के पंत चौराहे पर उतरने लगा । इस बीच महिला ने शातिर को दबोच लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । शातिर की लोगो ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
बुधवार को अखिलेश निवासी गांव रायपुर थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद अपनी पत्नी धनु के साथ चंडीगढ़ से शादी समारोह से भाग लेकर लौट रहा था। दम्पति अलीगढ़ से रोडबेज बस में सवार होकर कायमंगज के लिए रवाना हुई । इस दौरान बस में सवार शातिरों ने दम्पति के बैंग को खंगाल दिया । शातिरों ने बैग में रखी 6 हजार रुपए की नगदी एवं स्वर्ण आभूषणों को पार कर दिया। सिकंदराराऊ आने पर जब महिला ने अपने बैग को खोला देखा और उसमें रखा सामान गायब देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस बीच शातिर पंत चौराहे पर उतरने लगा । महिला ने शातिर को पकड़ लिया । घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो ने शातिर की जमकर धुनाई कर दी। शातिर से पार की हुई नगदी तो मिल. की जमकर धुनाई कर दी। शातिर से पार की हुई नगदी तो मिल गई । किन्तु स्वर्ण आभूषण नही मिले। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीड़िता से मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने शातिर को अपनी हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई। महिला ने कोतवाली पर पहुँच कर रोते बिलखते पुलिस को घटना से अवगत कराया । पुलिस पकड़े गए शातिर से गहनता से पूछताछ करने में जुट गई है ।

Sort:  

शातिर अपराधियों को रोकना बहुत जरूरी है