झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम बच्चे की हुई मौत,बुखार आने पर किया गलत इलाज।

in #hathras2 years ago

Haldwani-docter.jpg

हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदलपुर में नौ वर्षीय बालक की बुखार से मौत हो गई। बालक के पिता ने झोलाछाप के खिलाफ हसायन कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिमांशु पुत्र ओमवीर उर्फ ठाकुर उम्र नौ वर्ष निवासी हैदलपुर को पिछले सात आठ दिनों से बुखार आ रहा था। हिमांशु के पिता ओमवीर ने एक झोलाछाप से उपचार करा लिया। झोलाछाप के गलत उपचार किए जाने के दौरान नौ वर्षीय हिमांशु की हालत बिगड़ती चली गई। हालत बिगड़ती देख ओमवीर अपने पुत्र को लेकर शिकायत करने के लिए कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने पहले बालक का उपचार कराए जाने की कहकर उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक व फार्मासिस्ट के द्वारा बालक की गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान जिला चिकित्सालय से भी हिमांशु को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन हिमांशु को लेकर उपचार कराए जाने के लिए हाथरस व अन्य जगहों पर भी गए, लेकिन सभी जगह पर हिमांशु की बिगड़ती हालत देख उपचार करने से मना कर दिया। हिमांशु के परिजन उपचार के लिए जैसे ही अलीगढ़ के लिए लेकर चले तो रास्ते में हिमांशु की मौत हो गई।

Sort:  

So said

सभी खबर लाइक करे हमारी