शार्ट सर्किट से लगी तारों में भीषण आग,बिजली के तारों में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप

in #hathras2 years ago

Screenshot_20220518_150829.jpg

हाथरस में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी तारों में भीषड आग, बिजली के तारों में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल, स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पानी की बाल्टी की सहायता से आग पर पाया काबू, आग के कारण कई घंटे लोगों को झेलना पड़ा बिजली संकट। हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के लेबर कॉलोनी का मामला।

दरअसल आपको बता दे कि इन दिनों बिक़ली विभाग की हालत ज्यादा ही खराब है और इसका खामियाजा शहर के लोगो को झेलना पड़ रहा है पिछले 1 महीने में जनपद भर में बिजली की सप्लाई का लोगो को भारी संकट झेलना पड़ रहा है और जनपद में कई जगहों पर ट्रांसफार्मर व केवल में आग लगने की घटना सामने आ रही है जबकि बिजली विभाग को इनसब से बचने के लिए पहले ही पुख्ता इंतजामात कर लेने चाहिए थे। अब हाल ये है हर रोज शहर के लोगो को घंटो -घंटो बिजली का संकट झेलना पड़ रहा है हाल ही मामला शहर में लेवर कालोनी का है जहाँ शॉर्टसर्किट से बिजली के तारो में आग लग गई और स्थानीय लोगो की मदद से विभाग ने बाल्टी में पानी भर कर सीडी की मदद से आग को भुजाया, वही फायरब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी फायरब्रिगेड की गाड़ी नही पहुची, वही ऐसा घटना के बाद लोगो मे काफी आक्रोश भी देखने को मिला है।