बरात चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में चार बैंडकर्मियों के लगी गोली।

in #crimefiring2 years ago

IMG_20230211_143928.jpg

यूपी के हाथरस जिले के कस्बा सहपऊ में देर रात बरात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में चार बैंडकर्मियों के गोली लग गई। इससे समारेाह में भगदड़ मच गई। घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
आपको बात दे की पूरा मामला सहपऊ कस्बा का है जहा निवासी दिलीप वाष्र्णेय का कस्बे में ही खाद बीज की दुकान है। उनके बेटे शिवम की शुक्रवार को शादी थी। लड़की वाले जलेसर से सहपऊ आए थे। कस्बे के धर्मशाला चौराहे के पास वासुदेव फार्म में शादी समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। रात को साढ़े नौ बजे कस्बे के मुख्य बाजार से बरात चढ़त शुरू हुई। कुछ देर बाद बरात होलीगेट मोहल्ले के पास पहुंची थी एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से चार बैंडकर्मी तौफीक, फिरोज, पप्पन एवं शाहिल घायल हो गए। सभी लोग कस्बे से सटे तकिया इलाके के रहने वाले हैं। फायरिंग की घटना से बरात में अफरातफरी मच गई। पुलिस भी वहां पहुंच गए। घायल कों सीएचसी लाया गया। किसी के पैर में किसी के कमर में गोली लगी थी। इधर बैंडकर्मियों के माेहल्ले के सैकड़ों लोग सीएचसी पहुंच गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। कोतवाल श्याम सिंह का कहना है कि दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया है। फायरिंग करने वाले की पहचान की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।