व्यापारी को पकड़ने गई पुलिस की हुई फजीहत,व्यापारियों ने जमकर काटा हंगामा।

in #hathras2 years ago

IMG_20220519_091811.jpg

सिकंदराराऊ (हसायन) कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर सासनी मार्ग स्थिति कैशोपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव महौ में गत दिवस शनिवार की शाम को मुरसान गेट पुलिस चौकी पर तैनात कार्यरत उपनिरीक्षक मय पुलिस फोर्स के एक व्यापारी को पकड़ने के लिए पहुंच गए। मुरसान गेट पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा उक्त व्यापारी से नाम पूछते ही व्यापारी को बलपूर्वक गाडी बिठाए जाने के गाली गलौज हुए अभद्र व्यवहार किए जाने के दौरान पुलिस को उक्त व्यापारी के परिजनों के अलावा अन्य व्यापारियों ने घेर लिया। उक्त व्यापारी ने पुलिस पर बिना किसी नोटिस व रिपोर्ट के ही दुकान पर पहुंचकर अभद्र व्यवहार गाली गलौज करते हुए जबरिया गाडी मे बिठाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोतवाली हाथरस जंक्शन के प्रभारी थानाध्यक्ष रीतेश कुमार ने बताया कि मुरसान गेट पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी एक प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए आए थे। पुलिस कर्मियों ने किसी भी तरह की कोई अभद्रता नही की है। मदनलाल गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर सासनी मार्ग स्थिति गांव महौं में हलवाई की दुकान करते हैं। मदनलाल गुप्ता ने बताया कि वह शनिवार की शाम को अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी एक गाडी में हाथरस पुलिस की मुरसान गेट चौकी प्रभारी सुबोध मान मय पुलिस फोर्स के दुकान पर आते ही नाम बोले कि तू ही मदनलाल है। जैसे ही मैंने (मदनलाल) अपना नाम बताया तो उक्त दारोगा व अन्य पुलिस कर्मी मुझ (मदनलाल गुप्ता) से गाड़ी में बिठाने के लिए कहने लगे। जब मदनलाल गुप्ता ने पुलिस उपनिरीक्षक से गाड़ी में बैठने की बजह पूछी तो दारोगा मदनलाल पर बुरी तरह से भडककर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस के द्वारा मदनलाल गुप्ता के साथ की जा रही खींचतान को लेकर मदनलाल के परिजन व अन्य व्यापारियों के द्वारा पुलिस की कार्यवाही को के गलत बताते हुए जमकर विरोध कर हंगामा करने लगे। मदनलाल गुप्ता ने बताया कि उक्त पुलिस टीम में ज्यादातर खाकी वर्दी धारी नशे की हालत में दिखाई दे रहे थे। मदनलाल गुप्ता को पकड़ने आई पुलिस को व्यापारियों के आक्रोश का सामना करते हुए बापिस लौटना पड़ा। मदनलाल गुप्ता ने बताया पुलिस कर्मियों के द्वारा उनकी पत्नी से भी अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर दी।