कम राशन मिलने पर राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,किया प्रदर्शन।,

in #hathras2 years ago

33-1-1024x459.jpg

सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नारई के राशन डीलर द्वारा कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में राशन न दिए पर सोमवार को सैकड़ो की संख्या में आए महिला पुरुषों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर राशन डीलर के प्रति नारे बाजी कर प्रदर्शन किया । कार्डधारकों ने उपजिलाधिकारी से स्वयं राशन डीलर की जांच करने की मांग करते हुए शिकायती पत्र सौपा। बतादे कि गत 18 मई को कार्डधारकों ने ग्राम प्रधान के साथ राशन डीलर सरोज देवी पत्नी अरुण कुमार यादव उर्फ बंटी के विरुद्ध निर्धारित मात्रा में राशन न दिए जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा से की थी । कार्डधारकों ने आरोप लगाया था कि राशन डीलर 5 किलो प्रति यूनिट खाद्य सामग्री की जगह 4 किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न देता है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच तहसीलदार को दी। सोमवार को जांच करने के लिए गांव में तहसीलदार एवं वीडियो हसायन पहुँचे। जहाँ राशन उपभोक्ता अधिकारियों को राशन कम देने की बता रहे थे। वही अधिकारी राशन डीलर के पक्ष में बयान कर रहे थे। अधिकारियों की मौजूदगी में कार्डधारकों को धमकाया जा रहा था तथा फर्जी तरीके से अंगूठा निशानी लगा रहे थे। जिससे कुपित होकर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर तहसील परिसर पर पहुँच गए । जहाँ उन्होंने राशन डीलर के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्डधारकों ने उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा से स्वयं किया। कार्डधारकों ने उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा से स्वयं मामले की जांच करने व राशन डीलर के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालो में अशोक कुमार ए चन्द्र प्रकाश ए यशपाल सिंहए रिंकूए कुसुमलताए संजूए मीरा देवीए नीलम देवीए रामा देवीए पुष्पा देवीए सविताए सपनाए निर्मलाए प्रियाए सोनम देवीए सुमित्रा देवीए संगीता देवीए प्रियंका ए सीमा आदि मौजूद रहे।