SBI ग्राहकों को एटीएम ट्रांजैक्शन पर देना होगा इतना शुल्क,

in #india2 years ago

10804.jpg

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल एसबीआई ने कहा कि यदि कोई ग्राहक अपने अकाउंट में 1 लाख तक का बैलेंस मेंटेन करता हैं तो उसे एटीएम ट्रांजैक्शन पर किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। इसके साथ ही किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालते है तो आपको तीन ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। वहीं नॉन एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने की अलग लिमिट तय की गई है।

एसबीआई ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकलने के लिए निश्चित सीमा के बाद अलग शुल्क देना पड़ेगा। एसबीआई और नॉन एसबीआई एटीम के आधार पर 5 से 20 रूपये तक का चार्ज अलग-अलग हिसाब से देना पड़ेगा। यदि आप एसबीआई एटीएम की निर्धारित लिमिट से ज्यादा पैसे निकालते है तो आपको 10 रूपये तक का चार्ज, वहीं नॉन एसबीआई एटीएम की लिमिट आप पार करते है तो 20 रूपये का चार्ज देना होगा।