काली कमाई का कुबेर निकला ARTO संतोष पाल, EOW की टीम भी रह गई हैरान

13272.jpg

मध्य प्रदेश में एक और धनकुबेर का खुलासा हुआ है। जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ एआरटीओ संतोष पाल का रसूख देखकर ईओडब्लू की टीम भी चौंक गई। ईओडब्लू के छापे में एआटीओ संतोष पाल और उनकी क्लर्क पत्नी रेखा पाल की आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का पता चला है। अब तक की कार्रवाई में 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिल चुकी है।जबलपुर एआरटीओ संतोष पाल के ठिकानों पर ईओडब्लू की टीम ने बुधवार देर रात छापा मारा। यहां 10,000 वर्गफीट पर बने मकान में एशो-आराम के तमाम इंतजाम मिले हैं। इस लग्जरी मकान में थिएटर और बार भी है। छापेमारी में 16 लाख रुपये कैश, सोने के गहने, 6 बंगले, करीब 1.4 एकड़ का फार्म हाउस, दो कार और बाइक का खुलासा हुआ है।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि धीरज कुकरेजा और स्वप्निल सर्राफ ने लोकायुक्त के विशेष न्यायालय में संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में परिवाद दायर किया था।