एक हफ्ते में गटक गए 624 करोड़ की शराब, ओणम में शराब की रिकॉर्ड बिक्री

in #kerala2 years ago

14248.jpg

एक हफ्ते में 624 करोड़ रुपए की शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। केरल के लोग ओणम में 624 करोड़ रुपए की शराब पी गए। केरल में शराब के एकमात्र थोक व्यापारी केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन के अनुसार शुक्रवार को एक सप्ताह के आंकड़े सामने आए हैं जो बेहद चौंकाने वाले हैं।केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन के अनुसार कोल्लम, इरांजालकुडा, चेरतलाई और पय्यान्नूर में चार खुदरा दुकानों में एक करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हुई। कोल्लम 1.06 करोड़ रुपए की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रहा।

केरल की 3.34 करोड़ आबादी में से लगभग 32.9 लाख लोग शराब पीते हैं। इसमें 29.8 लाख पुरुष और 3.1 लाख महिलाएं शामिल हैं। रोजाना करीब पांच लाख लोग शराब पीते हैं। इसमें 1043 महिलाओं समेत करीब 83,851 लोग शराब के आदी हैं। शराब की बिक्री से राज्य के खजाने में सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होता है।

ओणम के पहले दिन के साथ समाप्त हुए बुधवार तक के आंकड़ों के अनुसार ओणम से ठीक पहले केरल में 624 करोड़ रुपए की शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। इसी दौरान साल 2021 में 529 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी।