अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर छापा, एफबीआई ने सीज किया मार-ए-लागो रिसॉर्ट

in #america2 years ago

12875.jpg

फ्लोरिडाः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एफबीआई ने छापा मारा है। उनके फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट को एफबीआई ने सीज कर लिया है। ट्रंप ने एक बयान जारी कर बताया कि एफबीआई ने उनके रिसॉर्ट में छापा मारा और तिजोरी तोड़ दी। माना जा रहा है कि एफबीआई गायब हुए ऑफिशियल राष्ट्रपति रिकॉर्ड की तलाश में है।अक्सर विवादों में रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल भी काफी विवादों में रहा था। चुनाव में हारने के बावजूद ट्रंप सत्ता नहीं छोड़ना चाहते थे। 6 जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था। कहा जा रहा है कि इसके बाद ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने के दौरान कुछ ऑफिशियल राष्ट्रपति दस्तावेज भी लेकर चले गए।

अब एफबीआई की कार्रवाई को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो एफबीआई एजेंटों के कब्जे में है।