पढ़ाई के दौरान स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली,20 से ज्यादा बच्चे घायल

in #jharkhand2 years ago

12131.jpg

झारखंड- बोकारोः जिले के जरीडीह प्रखंड के बांधडीह स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में शनिवार को बिजली गिरने से 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गये हैं। घायल बच्चों को जैनामोड़ स्थित रेफरल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने बताया कि एक बच्चा बोल नहीं पा रहा है। उसका इलाज चल रहा है। बाकी बच्चों की हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में तड़ित चालक नहीं लगा था।

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि "बोकारो के जरीडीह प्रखंड में एक साथ दो स्कूलों में हुए वज्रपात से वहां पढ़ाई कर रहे 20 से ज्यादा बच्चों के घायल होने की खबर है। मैं इनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूँ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो अस्पताल में इलाजरत इनके और बेहतर इलाज का इंतजाम करायें