इसराना मॉडल स्कूल में महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलाँ की टीम ने किया दौरा।

in #panipat2 years ago

पानीपत/इसराना...।इIMG-20220524-WA0031.jpgसराना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलाँ की वाईस चांसलर प्रोफ़ेसर सुदेश के मार्गदर्शन में डीन व चीफ़ वार्डन डाक्टर सुमन दलाल ने अपनी टीम के साथ मॉडल स्कूल के सौंदर्यकरण व पेंटिंग कार्यों का अवलोकन किया। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलाँ की डीन व चीफ़ वार्डन डाक्टर सुमन दलाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कला अध्यापक प्रदीप मलिक द्वारा विद्यालय में बनाई गई पेंटिंग को देखा जिसे वाईस चांसलर प्रोफ़ेसर सुदेश के साथ साँझा किया गया। उन्हीं के आदेशानुसार हमारे विश्वविद्यालय की टीम ने मॉडल विद्यालय इसराना में आकर पेंटिंग कार्यों को क़रीब से देखा। खानपुर कलाँ विश्वविद्यालय में बेटियों में रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित करवाने, प्रतिभा निखारने और विश्वविद्यालय व छात्रावास परिसर सौंदर्यकरण के लिए पेंटिंग गतिविधियाँ आयोजित होंगी। जिसे लेकर स्टेट अवार्डी कला शिक्षक प्रदीप मलिक से विचार विमर्श किया गया। कला शिक्षक प्रदीप मलिक के द्वारा दीवारों पर बनाई पेंटिंग से संबंधित कार्यशाला का आयोजन बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलाँ में आयोजित बारे बात हुई है जिसमें बेटियों की कला रुचि को बढ़ाने के साथ साथ उनकी क्रियात्मक व रचनात्मक शक्ति को विकसित किया जाएगा। दलाल ने बताया कि वास्तव में सरकारी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में कला शिक्षक प्रदीप मलिक ने शैक्षणिक व जागरूकता पेंटिंग बनाई हुई हैं जो देखने में बहुत सुंदर हैं। कार्यवाहक प्राचार्य अंग्रेज सिंह व प्राध्यापक नमन कुमार ने विश्वविद्यालय टीम का स्वागत किया। कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ़ मौजूद रहा।