RRB NTPC CBT-2 Result 2022 : रेलवे एनटीपीसी भर्ती लेवल-6 का रिजल्ट जारी

in #sunny2052 years ago

rrb_ntpc_1653025854.jpgRRB NTPC CBT 2 Result 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी ( नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ) भर्ती के लेवल-6 पदों के सीबीटी-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेवल-6 पद के लिए सीबीटी-2 में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने लेवल-6 पद का सीबीटी-2 दिया था, वह अपना परिणाम अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी (स्टेशन मास्टर) के 8 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब इन चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होना होगा। आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 पदों के 9 मई व 10 मई को सीबीटी-2 का आयोजन किया गया था। रिजल्ट के अलावा कटऑफ भी जारी कर दी गई है।