मास्क ना पहननेवालों को विमान में सवार ना होने दिया जाए, एयरलाइन्स को DGCA का सख्त निर्देश

in #sunny2052 years ago

08_06_2022-airline_passenger_n.jpgStrict Rules for Airline Passengers: बुधवार को विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई यात्रा करनेवालों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये नियम खास तौर पर कोविड-19 नियमों के पालन से जुड़ा है। डीजीसीए ने कहा कि अगर कोई यात्री बार-बार अनुरोध करने पर भी फेस मास्क नहीं पहनता है या इससे इंकार करता है, तो उसे विमान से उतार देना चाहिए। DGCA ने इस संबंध में सर्कुलर भी जारी कर दिया है। सर्कुलर में एयरलाइन्स को कहा गया है कि वो यात्रा के दौरान सभी का मास्क पहनना सुनिश्चित करें। अगर बार-बार की चेतावनी के बाद भी अगर कोई यात्री नहीं माने, तो एयरपोर्ट संचालक स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ले सकते हैं। इतना ही नहीं, DGCA ने फेस मास्क पहनने से इंकार करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने का भी सुझाव दिया है।