सलमान खान को किसने दी 'मूसेवाला' जैसे अंजाम की धमकी? मुंबई पुलिस ने की लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ

in #sunny2052 years ago

bollywood_actor_salman_khan_1654704559.jpgमुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान और उनके ऐक्टर बेटे सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के मामले में बुधवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की। मुंबई पुलिस ने सलीम खान और सलमान खान के बयान दर्ज किये थे और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सलमान के दो बॉडीगार्ड के भी बयान दर्ज किए हैं।

अधिकारी ने बताया, ''मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने अभिनेता और उनके पिता को मिली धमकी के सिलसिले में जांच शुरू की है और बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए वह बुधवार को दिल्ली पहुंची।'' एक पुलिस सूत्र के अनुसार, लेटर में कहा गया है,'' सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका मूसेवाला जैसा हश्र होगा, जी.बी और एल.बी...।'' यह कयास लगाया जा रहा है कि जी.बी और एल.बी का मतलब गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,'' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई शस्त्र अधिनियम से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और शुक्रवार को उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा। उससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में भी पूछताछ की गई थी, हालांकि उसने मूसेवाला की हत्या में शामिल अपने सहयोगियों के नाम का खुलासा नहीं किया, पर उसने स्वीकार किया कि उसकी गायक के साथ कट्टर दुश्मनी थी।''

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा, ''अपराध शाखा की टीम लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए दिल्ली भेजी गई है, जो शस्त्र अधिनियम के एक मामले में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। बिश्नोई से पूछताछ के बाद अपराध शाखा के कर्मी मुंबई लौट रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने कुछ सूचना जुटाई है लेकिन धमकी भरे पत्र से जुड़ी कोई ठोस जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने इसे दो गिरोहों के बीच दुश्मनी का मामला करार दिया था। कहा जा रहा है कि हत्या के पीछे बिश्नोई गिरोह का हाथ था।