Ghaziabad 10 से 15 मिनिट में programing ke jariye electronic key 🗝️ bnakar car lekar फुर्र हो जाते थे ...1500 चार पहिया vahan चुरा चुके हैं..

in #ghaziabad2 years ago (edited)

Ghaziabad 10 से 15 मिनिट प्रोग्रामिंग के जरिये इलेक्ट्रानिक डिवाइस से चाबी बनाकर कार को स्टार्ट करके ले जाते हैं।
पुरा गैंग मिलकर वारदात को अंजाम देता था।

क्राइम ब्रांच ने एक एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चार साल से चार पहिया वाहनों को चोरी करके कटान कर रहा है।
कार का दरवाजा खोलने के लिए बैटरी वाली ड्रिल मशीन का उपयोग करते थे।
गिरोह के सदस्य अभी तक करीब 1500 चार पहिया वाहन चोरी कर चुके हैं और उनके पार्ट्स-अलग करके बेच चुके हैं। पुलिस को इनके पास 70 से ज्यादा चार पहिया वाहनों के तीन करोड़ की कीमत के पार्ट्स मिले हैं।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर अलग अलग राज्य के है।

1 नजब खान= मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के फतेहउल्लागंज निवासी

2 इरफान =उत्तराखंड ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी

3 रवि =हापुड़ के बृजघाट के पनवारा निवासी (सीमापुरी दिल्ली में रह रहा है)

4 अनीश अहमद =दिल्ली मुस्तफाबाद निवासी

5 इनका साथी बाबूगढ़, हापुड़ निवासी दिपांशु फरार है।

गैंग का लीडर इरफान है।

नजब खान पर 16, इरफान पर 27, रवि जाटव पर 21 और अनीश अहमद पर 11 मुकदमे दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

ऐसे करते हैं चोरी
पूछताछ में इरफान ने बताया कि वह रवि, अनीश और दीपांशु वाहन चोरी करने का काम करते हैं। अनीश कार के सायरन को डि-एक्टिवेट करने का काम करता है। रवि ड्रिल मशीन से पिछला दरवाजा खोलकर कार के अंदर बैठकर इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से चाबी की प्रोग्रामिंग तैयार करके चाबी बनाता है। चाबी की प्रोग्रामिंग होने के बाद कार स्टार्ट करके वह वहां से ले जाते हैं और सुनसान इलाके व पार्किंग में खड़ी करके उसकी नंबर प्लेट बदल लेते हैं। इसके बाद वह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी नजब खान से संपर्क करते हैं उसके पास रवि कार को पहुंचाने के काम करता है। कार पहुंचाने के वह दो हजार रुपये लेता है।
वाहन चोरी के लेते हैं पचास हजार
इरफान ने बताया कि वह नजब खान से वाहन चोरी करने के पचास हजार रुपये लेते हैं। उसके पास कार पहुंचाने के बाद उन्हें रुपये मिलते हैं। जिन्हें वह चारों बराबर बांट लेते हैं।
नजब ने बना रखे हैं तीन गोदाम
नजब खान ने मुरादाबाद में वाहन कटान करने के तीन गोदाम बना रहे हैं। पूछताछ में उसने बताया उसने यह गोदाम चोरी के वाहनों को बेचकर ही लिए हैं। वह 20 से 25 मिनट में वाहन के पुर्जे-पुर्जे कर देता है और पार्ट्स अलग करके अलग-अलग गोदामों मे रखता है। इन्हें बेचने के लिए वह कबाड़ी और मिस्त्रियों के संपर्क में रहता है जो पुराने पार्ट्स खरीदते हैं।

ये किया बरामद
पुलिस ने इनके पास से एक बलेनो कार, एक स्विफट डिजायर कार, एक वैगनआर कार, 18 चोरी के वाहनों के इंजन, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवायस, एक ड्रिल मशीन, चार बनी व अधबनी चाबी, चोरी की गई कारों के 135 दरवाजें, चोरी की गई कारों के 35 वोनट, 140 साईड पैनल, 36 डिग्गी, 118 शॉकर स्प्रिंग, 141 लिंक रॉड, 12 जंपिंग रॉड, 67 फ्यूल पंप, 86 मीटर, 137 स्टेयरिंग लॉक, 139 रेडियेटर फैन, 54 रेडियेटर, सात गियर बॉक्स हाउजिंग, चार डेस बोर्ड, आठ सीट, 130 टायर, 12 रिम, चार सस्पेंशन, दो स्टेयरिंग, छह एक्सल रॉड, 410 शीशा चढ़ाने की कैंची, सात डिफरेंशल, दो ऑकक्सीजन गैस सिलिंडर समेत अन्य पार्ट्स बरामद किए हैं।car_theft.jpg