लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नमन का नाम

in #ghaziabadlast year

साहिबाबाद। वसुंधरा सेक्टर-छह निवासी नमन भारद्वाज ने एक घंटे में 6170 फुल कॉन्टेक्ट किक मारकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स में दर्ज कराया है। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने साल-2023 की किताब में इस रिकॉर्ड को जगह देते हुए नमन को मेडल और प्रशस्ति पत्र भेजा है। अभी तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में एक घंटे में 45 सौ किक मारने का रिकॉर्ड था जबकि नमन ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक घंटे में 6170 किक मारी हैं।पिता मोहन लाल शर्मा ने बताया कि नमन संतोष मेडिकल कॉलेज से बीएससी से मेडिकल लैब टेक्निशियन (एमएलटी) की पढ़ाई पूरी की है। नमन ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-दो स्थित ताइक्वाडों एकडेमी से वह प्रशिक्षण ले रहे हैं। वर्ष 2020 से इसकी तैयारी कर रहे हैं। शुरुआती समय में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन किया था। मगर वहां से मना कर दिया गया। इसके बाद लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के लिए 2021 में आवेदन किया। इस दौरान वर्ष 2021 में एक घंटे में गैजेटेट ऑफिसर और एक डॉक्टर की निगरानी में एक घंटे में 6170 किक मारकर लिम्का बुका को भेज दिया था।
whatsapp-image-2022-08-22-at-12.21.02-pm-1-e1661152850649.jpeg