गजियाबाद: मच्छरों का आतंक इतना फिर भी शिक़ायत के बाद भी फॉगिंग क्यों नही हो रही है।

in #ghaziabad2 years ago

गजियाबाद: मच्छरों का आतंक इतना फिर भी शिक़ायत के बाद भी फॉगिंग क्यों नही हो रही है।
गाजियाबाद। नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी कई जगह फॉगिंग नहीं हो रही है। ऐसे में मच्छर पनप रहे हैं। लोगों में निगम के खिलाफ नाराजगी है। शास्त्रीनगर, पटेल नगर, मोहननगर, प्रताप विहार आदि जगह में मलेरिया और डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। लोगों में इस समय दहशत का माहौल है। शास्त्री नगर निवासी राजीव कुमार, और दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी फागिंग नहीं कराई जा रही। नाली और नालों में पानी भरा रहता है। एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा। जबकि डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि सभी जगह होगी और एंटी लारवा छिड़काव कराया जा रहा है।27_07_2019-article_image_9_19436971_11517614.jpg