गाजियाबाद:सरकारी आंकड़ों में जहां प्रतिदिन 1 से 4 मरीजों तक की पुष्टि की जा रही है।

in #health2 years ago (edited)

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण को लेकर आंकड़े बाजी का खेल चल रहा है। सरकारी आंकड़ों में जहां प्रतिदिन 1 से 4 मरीजों तक की पुष्टि की जा रही है। वहीं निजी अस्पतालों में 10 से 15 के बीच अभी भी कोविड के मामले पहुंच रहे हैं। मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं होने पर उन्हें ओपीडी से ही दवा देकर घर में 7 दिन के लिए आइसोलेट किया जा रहा है। गंभीर बात यह है कि निजी अस्पतालों से स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही।
स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन जारी हो रही कोविड-19 में संक्रमण में लगातार कम दर्ज किया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों में रोजाना एक से चार के बीच मामले दर्शाए जा रहे है। राजनगर के एक अस्पताल में पिछले 10 दिनों में 25 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मरीज एंटीजन किट की जांच में संक्रमित पाए गए। कोई गंभीर नहीं होने पर मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित नहीं करने की गुहार लगाई थी। इसके कारण निजी अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें 7 दिन के लिए आइसोलेट होने की सलाह देते हुए दवाएं दे दीं। ऐसा केवल एक ही अस्पताल में नहीं हो रहा है। सूत्रों के अनुसार शहर के अधिकांश अस्पतालों में इस तरह के मरीज पहुंच रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के ममलों में कमी आने के दावे कर रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता कहते हैं कि कोरोना के पॉजिटिव मामले मिलने पर यदि कोई भी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दे रहा है तो इसकी जांच करवाई जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।Prabhatkhabar_2021-03_c3a10bc9-545f-42ef-9fa0-b03013063c64_coronavirus.jpg