गाजियाबाद : अब अवैध निर्माण ध्वस्त करेगी रिटायर अधिकारियों की टीम, जानें क्या है प्लान

in #culture2 years ago

गाजियाबाद में जल्द ही रेटोयर्ड ऑफियर अवैध निर्माण को ध्वस्त करते और रोकते नजर आएंगे। इसकी जिम्मेदारी आवास विकास परिषद के आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वसुंधरा स्थित एक गेस्ट हाउस में सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के बाद दी है। इसके लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों का एक प्रवर्तन दल बनाया जाएगा। यह प्रवर्तन दल अवैध निर्माण ढहाने के साथ रोकने का कार्य भी करेगा। वहीं, ड्रोन कैमरा के माध्यम से अवैध निर्माणों पर नजर रखी जाएगी।
बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रणवीर प्रसाद को पिछले दिनों ही आवास आयुक्त बनाया गया है। रणवीर प्रसाद ने चार्ज लेते ही अवैध निर्माण को रोके जाने की प्राथमिकता बताई। आवास आयुक्त बनने के बाद वह पहली बार गाजियाबाद पहुंचे और उन्होंने अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा, अधिशासी अभियंता अतुल कुमार, प्रशांत वर्धन, अमन त्यागी व अन्य अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।retired-officers-will-demolish-illegal-construction-in-ghaziabad.jpg