कौशांबी से मोदीनगर तक का सफर अब होगा सस्ता

cartoon-kids-school-bus-over-600w-1561082075.jpgकौशांबी से मोदीनगर तक का सफर अब होगा सस्ता और आसान , चलेंगी ई- बसें गाजियाबाद कौशांबी से मोदीनगर तक का सफर अब सस्ता और आसान होगा । शनिवार से कौशांबी से मोदीनगर तक चल रहीं 10 इलेक्टिक बसों ( ई - बस ) का रूट बढ़ाकर मोदीनगर तक किया जाएगा । मोदीनगर की विधायक डा . मंजू शिवाच बसों को हरी झंडी दिखाएंगी । जिले में सबसे पहले कौशांबी से मुरादनगर रूट पर ई - बसों का संचालन शुरू हुआ । इस रूट पर सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक 10 ई - बसें संचालित की जाती हैं । इसका न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम किराया 50 रुपये है । एसी व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन बसों के संचालन से इस रूट पर चलने प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि अब से ने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है । कौशांबी से मुरादनगर के रास्ते सभी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन 10 ई - बसों को मोदीनगर तक चलावा निगम ( यूपीएसआरटीसी ) के क्षेत्रीय जाएगा । इससे और ज्यादा लोगों को पर 10 , लोनी तिराहे से गाजियाबाद बस अड्डा तक 10 और दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम व मसूरी तक पांच ई - बसों का संचालन हो रहा है । अभी पांच बसें खड़ी हैं , जिनका संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा । जिले में चल रहीं इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम करने की तैयारी चल रही है । इससे यात्रियों को राहत मिलेगी । मौजूदा न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम 40 रुपये है न्यूनतम किराया पांच और अधिकतम 35 रुपये करने की तैयारी है । जिले में कौशांबी से मुरादनगर रूट पर 10 और दिलशाद गार्डन - गोविदपुरम मसूरी रूट पर पांच बसों का संचालन हो रहा है । अभी छह बसें अकबरपुर , बहरामपुर में बने स्टेशन पर खड़ी है । चालकों की व्यवस्था न होने से उनका संचालन नहीं हो पा रहा है । राहत मिलेगी । शनिवार सुबह 11 बजे मोदीनगर में स्थानीय विधायक डा . मंजूशिवाचई बसों को हरी झंडी दिखाएंगी । कौशांबी से मुरादनगर रूट