पौने तीन साल के शजीत शर्मा ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है...

in #world2 years ago (edited)

पौने तीन साल के शजीत शर्मा ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है...
shajit-sharma_1662518351.jpeg
गाजियाबाद के कौशांबी में 3 मिनट 17 सेकेंड में पौने तीन साल के शजीत शर्मा ने शरीर के 206 हड्डियों के नाम बताकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। शजीत के बारे जानकारी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से मेल के जरिए दी गई है।
शजीत की मां डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया शजीत प्ले में पढ़ता है।
पेशे से डेंटिस्ट होने के कारण क्लीनिक में भी इस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं, जिसे शजीत पूछता रहता था। उन्होंने बताया कि जब बच्चे को हड्डियों के बारे में बताती थी तो वह बहुत जल्दी याद कर लेता था।
ऐसे में उन्होंने इसकी एक वीडियो बनाई जिसमें 3 मिनट 17 सेकेंट में शजीत ने मानव शरीर के सभी हड्डियों को पहचानते हुए उसके नाम बताए। यह वीडियो रिकॉर्ड के लिए उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की साइट पर अगस्त के प्रथम सप्ताह में अपलोड किया। जिसका परिणाम अब आया है। डॉ. ईशा ने बताया कि पहले एक तीन साल के बच्चे ने 3 मिनट 50 सेकेंड का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे शजीत ने तोड़ा है।