अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद तीन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा, जानिए कौन है

in #delhi2 years ago

दिल्ली के मौजूदा उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार यानि 18 मई को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में यह पद रिक्त हो गया है। इस बीच तीन बड़े नाम पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल ) शामिल हैं।नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) के हटने के साथ ही इस पद के तीन शीर्ष दावेदारों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora), नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत (NITI Ayog CEO Amitabh Kant) और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल (Prafull Patel) शामिल हैं। कई सार्वजनिक नीति के मुद्दों पर सरकार का चेहरा बने कांत 1980 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं, जबकि सुनील अरोड़ा, जो दिसंबर 2018 से अप्रैल 2021 तक सीईसी थे, 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। वह केंद्रीय कौशल विकास सचिव और सूचना एवं प्रसारण सचिव रहे हैं।navbharat-times (2).jpg