आ रही हैं 10 लाख सरकारी नौकरियां, PM Modi धनतेरस के दिन देंगे 75 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर

in #wortheum2 years ago

पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 38 मंत्रालयों के विभागों की समीक्षा की थी, इसके बाद ही उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी सरकार आने वाले 2023 तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी।सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को इस दीपावली भारी खुशियां मिलने वाली हैं। नरेंद्र मोदी सरकार देश में आने वाले डेढ़ सालों में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान करने वाली है। इस धनतेरस पर पीएम मोदी रोजगार मेला लॉन्च करेंगे। सबसे बड़ी बात कि इसकी लॉन्चिंग के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी 75 हजार लोगों को सरकारी नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर देंगे। इस बात की जानकारी मीडिया को खुद पीएमओ की तरफ से दी गई है।

जून में हुई थी समीक्षा
पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 38 मंत्रालयों के विभागों की समीक्षा की थी, इसके बाद ही उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी सरकार आने वाले 2023 तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। ये सभी भर्तियां यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड के साथ-साथ अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से की जाएंगी।

कहां से आएंगी 10 लाख नौकरियां
10 लाख सरकारी नौकरियां कहां से आएंगी, इस पर पीएमओ ने पूरी बारीकी से जवाब दिया है। पीएमओ का कहना है कि ये नौकरियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और उनके विभागों द्वारा निकाली जाएंगी। इसके साथ ही पीएमओ ने बताया कि ग्रुप ए कैटेगरी में 23584 नौकरियां निकाली जाएंगी। ग्रुप बी के लिए 26282 और ग्रुप सी के लिए 8.36 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी। इसके साथ ही अकेले रक्षा मंत्रालय की ओर से ग्रुप बी के लिए 39366 और ग्रुप सी के लिए 2.14 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी। रलवे में ग्रुप सी के लिए 2.19 लाख और होम मिनिस्ट्री में ग्रुप सी के लिए 1.21 लाख पद खाली हैं।

सबसे ज्यादा बेरोजगारी कहां है
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में 37.3% प्रतिशत के साथ भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सबसे अधिक बेरोजगारी दर है, इसके बाद जम्मू और कश्मीर में 32.8%, राजस्थान में 31.4% और झारखंड में 17.3% बेरोजगार हैं। वहीं इस लिस्ट में 0.4% के साथ छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर है, जबकि मेघालय और महाराष्ट्र में क्रमशः 2% और 2.2% की बेरोजगारी दर है।pti01-24-2022-000151b-1643518672.jpg