गुआमएयरवेस पर तैनातकिए खतरनाक बॉम्बर्स.नॉर्थ कोरिया को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अमेरिका तैयार

IMG_20220608_064655.jpg

नॉर्थ कोरिया और साउथ चाइना सी के पैसिफिक फ्लैश प्वाइंट्स को साधने के लिए अमेरिका ने एक बार फिर अपने खतरनाक बॉम्बर्स गुआम एयरबेस पर डिप्लॉय कर दिए हैं. ये अमेरिकी युद्ध नीति का गुआम एयरबेस पर सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट है क्योंकि अप्रैल 2020 में अमेरिका ने 16 साल में पहली बार इसी गुआम एयरबेस से अपने बॉम्बर्स को पुल आउट किया था. अमेरिका पहली बार नॉर्थ कोरिया को उसी की भाषा में जवाब देना शुरू कर चुका है.
नॉर्थ कोरिया से करीब 3000 किलोमीटर दूर अमेरिका का गुआम बेस एक्टिव हो चुका है. किम जोंग की न्यूक्लियर सनक के जवाब में अमेरिका ने अपने न्यूक्लियर बॉम्बर्स को गुआम में तैनात कर दिया. ये विमान किसी भी एटमी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. दरअसल, जिस वक्त प्रशांत महासागर में चार न्यूक्लियर बॉम्बर्स की चर्चा हो रही थी, उसी दौरान अमेरिका और साउथ कोरिया की एग्रेसिव अप्रोच का एक और सबूत सामने आया. नॉर्थ और साउथ कोरिया के पास येलो सागर में अमेरिका और साउथ कोरिया की एयर फोर्स एक्टिव हुई. 20 लड़ाकू विमान एक साथ नजर आए. ऐसा लगा जैसे जंग की तैयारी हो रही हो.

26 एटम बम ले जाने वाला न्यूक्लियर बॉम्बर गुआम बेस पहुंचा

रिपोर्ट कहती है कि चार B-1B लैंसर्स फाइटर प्लेन गुआम के एंडरसन एयरबेस में दिखाई दिए 26 एटम बम ले जाने वाला ये न्यूक्लियर बॉम्बर साउथ डकोटा के Ellsworth Air Force Base से 10600 किमी की दूरी तय करके गुआम पहुंचे. कोरियन एक्सपर्ट्स का मानना है B-1B फाइटर प्लेन साउथ कोरिया और अमेरिका की ज्वाइंट वॉर एक्सरसाइज में शामिल हो सकते हैं.
वैलियेंट शील्ड नाम के वॉर गेम्स में यूएस आर्मी के साथ नेवी, मरींस और एयरफोर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. उधर, साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ का स्टेटमेंट भी सामने आया है. इसमें कहा गया कि अगर एटम के नाम पर नॉर्थ कोरिया की तरफ से कोई उकसावे वाली कार्रवाई की तो फिर उसी वक्त जवाबी कार्रवाई की जाएगी

प्रशांत महासागर में कभी भी मच सकता है तूफान

मतलब कोरिया द्वीप में टेंशन जबरदस्त है. प्रशांत महासागर में न्यूक्लियर तूफान किसी भी वक्त आ सकता है. नॉर्थ कोरिया के साथ चीन और रूस खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी तरफ जापान और साउथ कोरिया के साथ सुपरपावर अमेरिका है यानी एक छोटी सी चिंगारी, कोई भी मिसकैलकुलेशन एक बहुत बड़े वॉर फ्रंट को ओपन कर सकता है.